शुभांशु शुक्ला के नाम पर स्कॉलरशिप का ऐलान, सीएम योगी ने कहा- भारत की विकास यात्रा में प्रदेश सहभागी
लखनऊ, 25 अगस्त (आईएएनएस)। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष की सफल यात्रा के बाद पहली बार लखनऊ आए हैं। उनके स्वागत में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए शुभांशु शुक्ला के नाम से स्कॉलरशिप का ऐलान किया।